Samastipurसदर अस्पताल में मिली खाली शराब की बोतल, टीम ने चलाया सर्च अभियान,मचा हड़कंप
Samastipur सदर अस्पताल में गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड के पास कई शराब की खाली बोतल मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने देर शाम अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद नशा का सेवन करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि सर्च अभियान के दौरान अस्पताल परिसर में कहीं भी शराब नहीं मिली। इस दौरान जब मीडिया के लोग उत्पाद विभाग की टीम से बात करनी चाहिए तो वह मीडिया से दूरी बनाए रखा।
बता दें कि गुरुवार को समस्तीपुर समेत बिहार को शराब मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन बेला से दादपुर गांव के बीच किया गया था। इसी दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पीछे दर्जन भर से अधिक शराब की खाली बोतल मिली थी। जिसकी सूचना जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग को टीम को भी दी गई थी।
माना जा रहा है कि उक्त सूचना के आधार पर ही गुरुवार देर शाम उत्पाद विभाग के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर शराब की तलाश में विभिन्न जगहों पर सर्च अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान कहीं भी शराब की भरी हुई बोतल नहीं मिली।
खाली बोतल मिलने से उठ रहे है सवाल
उधर शराब की खाली बोतल सदस्य अस्पताल परिसर में मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। चर्चा है कि यहां के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रात के अंधेरे में शराब का सेवन कर खाली बोतल को फेंका जाता है। बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद यह स्थिति बनी हुई है।
सिविल सर्जन ने क्या कहासिविल सर्जन डॉक्टर के चौधरी ने कहा कि मामला गंभीर है। पूरे मामले की जांच की जाएगी इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी।