दलसिंहसराय स्टेशन पर दो कुलियों के बीच हुआ मारपीट, एक जख्मी अस्पताल में भर्ती
दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर सामान उठाने को लेकर दो कुलियों के बीच हुए मारपीट में एक कुली गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.जिसकी पहचान शहर के वार्ड संख्या 11 निवासी
भोला पासवान के रूप में हुई है.जिसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.इलाजरत भोला ने बताया कि वह बर्षो से सरकारी कुली का काम स्टेशन पर करते है.आज मिथिला एक्प्रेस में सामान चढ़ाने को लेकर एक प्राइवेट कुली से बोलाबोली हुआ.मना करने पर वह मेरे से मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया.