मच्छर अगरबत्ती जलाकर सोए थे, जिंदा जले पिता-बेटे,मां और 2 बेटियों ने भागकर बचाई जान;घर जलकर राख
patna:दरभंगा में रात जिंदा जलने से पिता और बेटे की मौत हो गई। पत्नी और दो बच्चियों ने भागकर अपनी जान बचाई है। झोपड़ी के अंदर परिवार के 5 लोग सो रहे थे। मच्छरों से बचने के लिए अगरबत्ती लगाई थी। रात में मच्छरदानी में अगरबत्ती की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पिता और बेटे भाग नहीं पाए वो घर में ही जिंदा जल गए। बाकी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
आग से पूरा घर जलकर राख हो गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि झोपड़ी से तेज आग की लपटें उट रही थीं। हम दौड़कर बाहर निकले देखा तो पूरा घर जल रहा था। पत्नी और दो बच्चियां समय रहते घर से बाहर आ गई। वो बच गईं। पिता और बेटे की जिंदा जलने से मौत हो गई।
मंत्री मदन सहनी ने परिवार को 4 लाख का चेक दिया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर के अंचलाधिकारी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मौके पर पहुंचे। मृतक मोहम्मद सब्बीर की पत्नी अंगूरी प्रवीण को 4 लाख का चेक दिया। साथी ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बहादुरपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिस झोपड़ी में वह लोग सोते थे। उसी के बगल में बाहर से जलावन के तौर पर चुनकर लाई गई लकड़ियां रखी हुईं थीं। लकड़ियों में आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।