बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के 16वें वर्षगांठ पर संकल्प सह संघर्ष दिवस समारोह आज
लखीसराय।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर जिला अध्यक्ष राकेश कुन्दन के नेतृत्व में बीते 24 दिसंबर 2005 के आन्दोलन के 16वें वर्षगांठ पर शुक्रवार 24 दिसंबर को संकल्प सह संघर्ष दिवस का आयोजन किया गया हैं।
इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय गढी विशनपुर (लखीसराय)11.30बजे पूर्वाह्न में वर्ष गांठ समारोह आयोजित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में जिले के समस्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याहन भोजन, समर्ग शिक्षा अभियान,स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि गण भाग लेगें। इस बीच जिला सचिव सत्य प्रकाश ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय संघ के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर सफल बनायें।
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समारोह में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित भी किया गया है।
संघ के तमाम लोगों से अपनी चट्टानी एकता के साथ इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लेने की गुजारिश की गई है।
विदित हो कि समारोह के दौरान शिक्षकों का माह नवंबर, दिसंबर 2021का वेतन भुगतान, बकाया वेतन , ईपीएफ,अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा होगी।
इस बीच कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला सचिव की ओर से हर संभव तैयारियां शुरू कर दी गई है।