समस्तीपुर:34 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
फुलवरिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बारो बिशनपुर टोला स्थित एक घर में छापामारी कर छुपा कर रखे गए 34 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में फुलवड़िया थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बारो बिशनपुर टोला स्थित वार्ड संख्या 12 निवासी शंभू राय के पुत्र मयंक राज ने घर में शराब की बोतलें छिपा कर रखी है। इस आधार पर पुलिस की टीम ने उसके घर में छापामारी की। इस दौरान घर में छुपा कर रखी गई रॉयल स्टैग के 750 एमएल पैकिंग की अंग्रेजी शराब की 12 एवं इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल पैकिंग के अंग्रेजी शराब की 22 बोतलें बरामद की गई। जिसकी कुल मात्रा-17.250 लीटर है। जिस संबंध में फुलवड़िया थाना में धारा:-30(ए) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम-2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है।