समस्तीपुर:नदी में उफान से फिर गहराया बाढ़ का संकट ।
समस्तीपुर।पिछले कुछ दिनों से हुई लगातार बारिश से सिंघिया प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कमला, कोसी व जीवछ नदियों में उफान शुरू हो गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर बाढ़ का संकट गहराने लगा है। विगत तीन माह से नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। जिससे बाढ़ प्रभावित कुंडल दो, वारी, हरदिया, महरा, सालेपुर, विष्णुपुरडीहा, निरपुर भरड़िया व बंगरहट्टा पंचायतों के कुछ गांवों के लोग तीन महीने से कई तरह के परेशानी झेल रहे हैं।
हरदिया पंचायत के मिल्की राम टोला, वारी पंचायत के थरघट्टा व बलांठ, विष्णुपुर डीहा पंचायत के दोरकाही व कुंडल दो पंचायत के कई गांव टापू बनकर रह गया है। यहां के लोगों का आवागमन का एक सहारा नाव है। हालांकि इनमें से कई स्थानों पर सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन की जा रही है। लेकिन नाविक व नाव मालिक को अब तक अंचल कार्यालय की ओर से किराए के राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के बीच तीन माह से हर रोज नए-नए परेशानी सामने आ रही है। लोगों का रोजी रोजगार बंद है, पशुपालक किसानों को पशुओं के चारा जुटाने में परेशानी हो रही है। इसके बावजूद प्राशासन की ओर से बाढ़ग्रस्त इन क्षेत्रों में अब तक न पशु चारे की व्यव्स्था की गई है और न किसी परिवार को आर्थिक सहायता ही दिए गए हैं। ऐसे में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। यहां के लोग सरकारी सहायता की आस लगाए हुए हैं।