U-15 बालिका वर्ग की टीम ने सिक्किम को 33 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जीत से किया आगाज
Patna: गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड सुल्तानपुर में खेले गए U-15 बालिका वर्ग की टीम ने सिक्किम को 33 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। इस मैच में बिहार की फिरकी गेंदबाज जुली ने सात ओवर में चार मेडेन रखते हुए 10 रन देकर 6 विकेट अपने नाम की।
सिक्किम ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की टीम ने 30.3 ओवर में 110 रन बनाई। जबकि सिक्किम की टीम 22 ओवर में 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 19 नवंबर को बिहार का महाराष्ट्रा के खिलाफ है।
बिहार की ओर से बल्लेबाजी करती हुई साना ने 11 रन, प्राची सिंह और ऋतु कुमारी ने 6-6 रन, प्राची कुमारी ने 14 रन और जुली कुमारी ने 4 रन का योगदान टीम के लिए दिया, जबकि अतिरिक्त के रूप में 54 रन बिहार को मिले। सिक्किम की ओर से प्रेणु और जशमीन ने 3-3 तथा ऐशमा और कुसंगमित ने एक-एक विकेट प्राप्त की, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट की शिकार हुई।