बाजार समिति परिसर के खाली जमीन पर लोगों ने किया अबैध कब्जा,सीओ ने करवाया खाली
दलसिंहसराय बाजार समिति परिसर में सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोगों ने आज परिसर का खाली जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर बांस बल्ले से जमीन की घेरा बन्दी करने लगे. सूचना पर दोपहर को बाजार समिति पहुंचे सीओ राजीव रंजन ने पुलिस बल के सहयोग से कब्जे वाली जमीन को खाली कराया.इस दौरान सीओ ने बाजार समिति के एसएच 88 के किनारे खाली जमीन पर अबैध कब्जा तथा एफसीआई के गोदाम के पास खाली जमीन पर सैकडों लोगो के द्वारा अबैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराया.
बताते चले कि कोविड-19 के दौरान स्थानीय प्रशासन ने वरीय अधिकारियों की सहमति के बाद बाजार समिति के मैदान में अस्थायी तौर पर सब्जी की थोक दुकानदारो को दुकान लगाने की अनुपति दिया था. जिसके बाद किसान व्यपारियों के अलावा कुछ लोगो ने बाजार समिति की जमीन पर धीरे धीरे अबैध कब्जा करने लगे.इस बात की खबर फैलने के बाद एक एक कर अन्य लोगो ने भी बाजार समिति की जमीन पर अपना कब्जा कर बांस बल्ला से दुकान बनाकर अबैध कब्जा जमाकर दुकान बेचने लगे.