गंगा में डूबने से छठ व्रती की मौत:स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से हादसा
बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान एक छठ व्रती की डूबने से मौत हो गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर घाट की है। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतका की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डंडारी पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी सुरेंद्र सहनी की पत्नी रेखा देवी(35) के रूप में की गई है। महिला छठ पर्व की तैयारी को लेकर नहाए खाए के प्रथम दिन गंगा स्नान के लिए मल्हीपुर घाट पर गई थी।
नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चली गई, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।