Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

“असम राइफल्स के जवान की उसके साथियों ने ही कर दी थी हत्या,SP ने किया खुलासा

समस्तीपुर ।असम राइफल्स जवान हत्याकांड का समस्तीपुर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. बताया जाता है कि मृत जवान स्वंय आपराधिक प्रवृत्ति का था. उसका आपराधियों के साथ उठना बैठना था, और उसकी हत्या भी किसी और ने नहीं बल्कि उसके साथियों ने ही की थी.

 

पुलिस की एसआइटी ने इस घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान विद्यापतिनगर के कुन्दन कुमार, बॉबी कुमार, विवेक कुमार एवं  राहुल कुमार के रूप में की गयी है. इनके पास से एक देसी कट्टा, 3 गोली, एक अपाचे बाइक बरामद किया गया है. उन बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि घटना की रात उक्त जवान साथियों के साथ अपनी कार से बेगूसराय में लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए निकला था. इस दौरान उसका साथियों से मारपीट हो गया था. जिसके बाद बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना में उसके साथियों ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए मृत जवान के शव व गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए थे.

 

एसपी ने बताया कि इस घटना से पूर्व दलसिंहसराय व विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में हो रही लूट-छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दलसिंहसराय डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआइटी बनायी गयी थी. इसी क्रम में 17 नवम्बर को विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की शनिचरा भूईया स्थान के पास कुछ अपराधकर्मी जमा हो कर एक बड़ी अपराध करने की योजना बना रहे है.इसके बाद थानाध्यक्ष एवं उसकी टीम ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को देशी कट्टा, गोली, मोबाईल एवं अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया. दो अपराधी भागने में सफल हो गये. पूछ-ताछ के क्रम में अपराधियों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इन अपराधियों ने असम राइफल्स के जवान करूणेश कुमार उर्फ चुनचुन की हत्या में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

अपराधियों ने मृत जवान को अपना साथी बताते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व महनार थाना क्षेत्र में इन्होंने मृत जवान करुणेश के साथ मिलकर एक अपाची बाइक लूटी थी. जवान की हत्या को लेकर बदमाशों ने पुलिस को बताया कि 10नवम्बर की रात ये सभी करूणेश के साथ उसके ही बेलोनो गाड़ी से बरौनी जीरोमाईल गये थे. जहां सभी ने पहले शराब पी. उसके बाद बछवाड़ा के पास एक चारपहिया वाहन को लूटने का प्रयास किया.

 

राहुल नाम का बदमाश मृत जवान की कार चला रहा था. ओभरटेक करने के क्रम में कार का टायर फट गया, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिस वजह से असम रायफल का जवान नशे की हालत में अपने साथियों के साथ गाली-गलौज और हंगामा करने लगा. जिस वजह से सबके बीच मारपीट हो गयी. इसी बीच अपराधी राहुल ने कुन्दन, बॉबी एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर जवान करुणेश की गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी.

इसके बाद लाश को गाड़ी में रखकर सड़क किनारे लूढकाकर दुर्घटना का रूप दे दिया. एसपी ने कहा कि इस घटना के उद्भेदन में डीआईयू प्रभारी सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के साथ विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है. उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!