सेंट ब्रिटो हाई स्कूल की छात्राओं ने छठ पूजा पर दी मनमोहक प्रस्तुति
patna:-हाजीपुर|शहर के अंदर किला टाउन हाई स्कूल, नीलांचल रामकृष्ण नगर स्थित सेंट ब्रिटो हाई स्कूल हाजीपुर की पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्र -छात्राओं ने छठ पूजा पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति उत्साह बढ़ाने की प्रेरणा मिलता है। जिससे उनका मानसिक विकास बहुत ही तेजी से होता है।
बच्चों के लिए हमारी सांस्कृतिक कला भी पढ़ाई का एक भाग है। इस दौरान विद्यालय की ओर से कोनहारा घाट पर छठ पूजा पर्व मनाया गया। यहां छात्रों ने पारंपरिक तरीके से छठ पूजा मनाया। बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। अपने प्रस्तुति के माध्यम से छठ पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों में जागरुकता की भावना को विकसित किया। स्कूल के डायरेक्टर अंजली अनुपम, चेयरमैन नितिन कुमार और सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चांे की इस मनमोहक प्रस्तुति पर प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों की प्रस्तुति से प्रेरणा लेने के लिए लोगों को आग्रह किया।