Saturday, February 1, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय’संस्कारशाला में बोले अचल गौतम महिलाओं के शिक्षा के बिना शिक्षित समाज संभव नहीं

दलसिंहसराय।

प्रखण्ड क्षेत्र के भटगामा स्थित शिक्षा बिहार शिक्षण संस्थान में निदेशक सुशांत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संस्कारशाला का आयोजन किया गया.सेमिनार में नीदरलैंड में पदस्थापित अचल गौतम ने उपस्थित सैकड़ों छात्र छत्राओं को सम्बोधित करते हुए वतर्मान दौरान में छात्र छात्राओं की सामाजिक शिक्षा और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने ने कहा कि आज दुनिया के अधिकतर देशों में समाजिक शिक्षा में कई तरह के बदलाव किए जा रहे है. ताकि शिक्षा से सामाजिक विचारधारा को समय के साथ बदला जाए. अन्य देश इस पर कई वर्षों से कम कर रहे है.आत्मविश्वास पे ज्यादा बल देते हुए उन्होंने बच्चों के अंदर अपने सम्बोधन से ऊर्जा भर दिया.बच्चों के कई सवालों का उन्होंने बेजोड़ जवाब दिया.वहीं उन्होंने ने बताया की शिक्षा विहार की कल्पना विदेश में रहकर जिस तरह से उन्होंने किया था उससे कई गुना बेहतर पाया.ग्रामीण पृष्ठभूमि में इस तरह का माहौल देख उन्होंने संस्थान की भूरी-भूरी प्रशंसा की.वहीं उपस्थित शिक्षाविद दिलीप चौधरी ने भी बच्चों को सम्बोधित किया और सेमिनार के अतिथि अचल गौतम की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि कैसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई समाप्त कर कैट की परीक्षा में अपना स्थान बनाकर सफलता हासिल की.बताते चले की अचल गौतम वर्तमान में नीदरलैंड की कंपनी डे लाइट में प्रबंधक के तौर पर कार्यरत हैं.इसके साथ-ही-साथ वो भारत और विश्व में होने वाली हरेक हलचल पर अपनी नजर रखते हैं.और अपनी लेखनी के जरिये विश्व भर में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं.मौके पर सुशांत चंद्र मिश्र, निदेशक प्रीति प्रियदर्शिनी, प्रबंधक मनीष सिंह, वीरेंद्र सर ,प्रफुल्ल चंद्र मिश्र,अखिलेश, कन्हैया,आकाश, प्रिया, पिंटू सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!