Tuesday, November 26, 2024
Patna

गंगा की सफाई:1.75 करोड़ में मुंबई से मंगाई गई ‘गंगा यान’ मशीन,पटना मे छठ महापर्व पर पानी को रखेगी साफ

Patna।छठ महापर्व में शुद्धता का खास ख्याल रखा जाता है। ऐसे में गंगा के पानी को साफ रखने के लिए पटना नगर निगम ने 1 करोड़ 75 लाख में सफाई ट्रैश स्कीमर मशीन ‘गंगा यान’ मंगाई है। इस मशीन साफ-सफाई के लिए गंगा नदी में उतार दिया गया है। ऐसी मशीन पहली बार निगम को मिली है। 9 नवंबर को यह मशीन मुंबई से आई थी और 14 नवंबर को इसकी मदद से गंगा की सफाई का काम शुरू कर दिया गया था।

 

कंगन घाट से दीघा तक हो रही सफाई

 

अजीमाबाद अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि इस मशीन की मदद से कंगन घाट से दीघा तक सभी घाटों पर सफाई की जा रही है, जिससे छठ व्रतियों को पूजा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही नदी में कहीं कचरा नहीं दिखेगा। छठ के दौरान कलेक्ट किए गए कचरे को बहुत ही सावधानी से फेंका जा रहा है। ऐसे में जहां घाट सूखा है, वहां पर इसे डंप किया जा रहा है। बाद में फिर इसे उठाकर डंपिंग एरिया में ले जाया जाएगा।

 

एक दिन में 10 किलोमीटर तक करती है सफाई

 

एक दिन में यह मशीन 10 किलोमीटर तक सफाई करती है। ये मशीन डीजल की मदद से चलती है। इस तरह की मशीन से प्रयागराज, बनारस, मध्य प्रदेश, आदि जगहों पर गंगा के पानी की सफाई होती है। ये गंगा की सफाई के साथ-साथ पानी को रिफाइन भी करता रहता है। इसमें एक्सेलरेटर, लीवर, पैडल, मीटर, कंट्रोल पैनल, आदि लगे हैं। लीवर की मदद से चक्का आगे-पीछे होता है। इसके साथ ही पैडल अप-डाउन में मदद करती है, ताकि कचरे को आगे भेजा जा सके।

 

कैसे काम करता है ये गंगा यान मशीन

 

गंगा यान मशीन में आगे की तरफ कटर लगी है, जो जलकुंभी को काटकर अंदर की ओर भेजती है। इसके साथ ही रोलर लगे हैं, जो सारे कचरे को रोल करके अंदर लाती है और फिर चेन कवर के माध्यम से नीचे गिराती है। इसके बाद सारे कचरे को चेन पुलिंग करते हुए नीचे से ही पीछे के साइड डंपिंग बॉक्स में भेज देती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!