“छठ पूजा बाद वापस जाने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; अहमदाबाद,नई दिल्ली के लिए लिस्ट जारी
पटना।छठ पूजा में शामिल होने के लिए जिस तरह से लोगों की भीड़ दूसरे शहरों से बिहार आ रही है, ठीक इसी तरह से छठ पूजा के खत्म होने के बाद लोगों की भीड़ वापस उन शहरों को लौटने लगेगी। जहां रहकर वो अपना काम-काज करते हैं। इस बात को रेलवे बेहतर तरीके से समझ रही है। ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स की भीड़ इस कदर है कि डेली चलने वाली ट्रेनों में जगह मिल नहीं पाएगी।
इस कारण रेलवे लोगों के वापसी के लिए भी पटना समेत बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। जिसकी एक लिस्ट पूर्व मध्य रेलवे ने शुक्रवार की शाम जारी की है। ये स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद, अंबाला, आनंद विहार, नई दिल्ली और कोलकाता के लिए चलाई जाएगी।
गाड़ियों की सूची इस प्रकार है
05522 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से अहमदाबाद के लिए 21 नवंबर को 18:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते जाएगी।
05575 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से अंबाला के लिए 22 नवंबर को 19.10 बजे रवाना होगी। अगले दिन 23.15 बजे अंबाला पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते होगा।
05571 स्पेशल ट्रेन जयनगर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 23 नवंबर को 06.00 बजे खुलेगी। फिर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस तक जाएगी।
03045 स्पेशल ट्रेन हावड़ा से रक्सौल के लिए 20 और 23 नवंबर को रात 23.00 बजे खुलेगी। अगले दिन यह ट्रेन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते चलेगी।
03046 रक्सौल से हावड़ा के लिए 21 और 24 नवंबर को 16.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी।
03133 कोलकाता से पटना के लिए यह स्पेशल ट्रेन 21 और 23 नवंबर को रात 23.55 बजे खुलेगी। फिर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते चलेगी।
03134 पटना से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन 22 और 24 नवंबर को 14.30 बजे खुलेगी। फिर देर रात 00.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते चलेगी।
02261 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 18 नवंबर को रात 22.00 बजे खुलेगी। फिर अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी।
02263 स्पेशल ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली के लिए 18 नवंबर को रात 23.45 बजे चलेगी। अगले दिन 21.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल मानसी, बेगूसराय, मोकामा, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी।