Sunday, November 24, 2024
PatnaSamastipur

“केके पाठक का नया आदेश,Chhath Puja पर घर जा सकेंगे शिक्षक, पहले रद्द कर दी थी छुट्टी,जानिए नया आदेश

Patna:बिहार शिक्षा विभाग ने छठ पूजा से दो दिन पहले नया निर्देश जारी किया है। 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा(Chhath Puja)की छुट्टी रहेगी। इन दो दिनों में शिक्षकों का योगदान नहीं होगा। ऐसे में जो शिक्षक बच जाएंगे, उनको हर हाल में 21 नवंबर को योगदान करा दिया जाएगा। ताकि 22 नवंबर को स्कूल खुलने के बाद सभी नए शिक्षक बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दें। इसको लेकर विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इससे पहले छुट्टी रद्द करने का निर्देश जारी किया गया है।

पत्र में क्या है…

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने 16 नवंबर 2023 को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। नर्देश में उन्होंने लिखा है कि सभी विद्यालय शिक्षकों का योगदान कराने के लिए आपको पहले से निर्देशित किया जा चुका है। आपसे आशा की जाती है कि छठ अवकाश की अवधि तक यानी दिनांक 21 नवंबर 2023 तक योगदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इस संबंध में विभागीय पत्रांक- 321/गो. दिनांक 08 नवंबर 2023 निर्गत है। दिनांक 19 और 20 नवंबर 2023 को छठ पर्व की छुट्टी घोषित है। स्कूल बंद रहने के कारण किसी प्रकार का योगदान नहीं हो पाएगा। बचे हुए विद्यालय अध्यापकों का योगदान दिनांक 21 नवंबर 2023 को अवश्य पूरा कर लिया जाए।

पहले रद्द कर दी गई थी छुट्टी

इससे पहले सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना के ज्ञापांक 321/C दिनांक 8 नवंबर 2023 के आलोक में 13 से 21 नवंबर तक स्कूल टीचर के योगदान का कार्यतालिका नर्धारित की गई है। ऐसे में सभी स्कूलों के प्रधानाध्यमक अवकाश अवधि में भी स्कूल उपस्थित रहेंगे और नव नियुक्त शिक्षकों का योगदान स्वीकर कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!