Samastipur के 2 युवा खिलाड़ियों का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, आलम एवं सुमन बल्ले और गेंद से मचाएंगे धमाल
Samastipur.समस्तीपुर के क्रिकेट जगत के लिए स्वर्णिम कहा जाएगा। 2023 में जिले के 4 क्रिकेटरों का चयन बिहार टीम में और 1 खिलाड़ी का अंडर-19 भारतीय टीम में हुआ।इसी बीच बुधवार को भी समस्तीपुर क्रिकेट जगत के लिए एक और अच्छी खबर आई, जब कोहिनूर क्रिकेट एकेडमी के मोहम्मद आलम एवं क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर के सुमन कुमार का एक साथ कूचबिहार अंडर-19 ट्रॉफी के लिए चयन हुआ।
वैभव सूर्यवंशी के साथ मो. आलम के साथ कीर्तिमान रचा
मोहम्मद आलम भारतीय टीम में खेल रहे वैभव सूर्यवंशी के साथ जिला के लिए ओपनिंग कर अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिसमें हेमन ट्राफी में बेगूसराय के विरुद्ध 280 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी शामिल है। मोहम्मद आलम नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बदरे आलम और मासूम प्रवीण का बेटा हैं।
मोहम्मद आलम पिछले दो सालों से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद आलम कोहिनूर क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक सतीश कुमार की देख-रेख में पिछले 5 साल से प्रशिक्षण ले रहें हैं।
सुमन कुमार बाएं हाथ का फिरकी गेंदबाज
बिहार टीम में इसी प्रतियोगिता के लिए चयनित सुमन कुमार बाएं हाथ का फिरकी गेंदबाज हैं, जो पिछले 7 साल से बीसीए के प्रतियोगिताओं में जिला के लिए शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया।क्रिकेट अकादमी समस्तीपुर के खिलाड़ी सुमन कुमार के पिता प्रदीप कुमार रेल मंडल में इंजीनियर हैं जबकि माता माया देवी शिक्षक हैं। दोनों खिलाड़ी का चयन 17 नवंबर से पटना में बंगाल के विरुद्ध होने वाले तीन दिवसीय कूच बिहार ट्राफी के लिए हुआ है।
दोनों खिलाड़ी के शानदार सफलता पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल कुमार और क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक ब्रजेश झा, सतीश कुमार, बीसीए के प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार सिंह, संजीव ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया है।”