Sunday, November 24, 2024
Samastipur

Breaking:भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी में समस्तीपुर स्टेशन के पास ब्लास्ट..मां-बेटे झुलसे,जाने पुरा मामला

Samastipur Breaking news;समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार शाम अचानक ब्लास्ट हो गया। इस घटना में दो लोग झुलस गए। दोनों मां-बेटे हैं। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घायल दरभंगा की रहने वाली महिला को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

वहीं, इस मामले में आरपीएफ ने दरभंगा स्टेशन से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, ट्रेन में एक व्यक्ति कपड़ों के बैग में पटाखा बनाने का सामान लेकर जा रहा था। उसी में धुंआ उठा था। जिसके बाद ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है।वहीं, मंडल सुरक्षा आयुक्त जीएस जानी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन में शायद कोई यात्री पटाखा लेकर जा रहे थे।

जल रहे बैग को यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंका

 

ब्लास्ट के बाद जल रही बैग को यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर बोगी से यात्री उतर गए, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम के साथ साथ असिस्टेंट कमांडेंट एस गोपा, जीआरपी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।इस दौरान ट्रेन करीब 15 से 20 मिनट तक आउटर सिग्नल पर रुकी रही। आग पर काबू पाए जाने के बाद ट्रेन को समस्तीपुर स्टेशन पर लाया गया।

 

छठ पूजा के लिए मायके जा रही थी घायल महिला

 

इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोगी नंबर 054374C कोच में सफर कर रही घायल महिला दरभंगा जिले के कद्राचक गांव की रानी देवी है, जो सुल्तानगंज स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थी। वह छठ पर्व के लिए मायके जा रही थी।

 

घायल महिला ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल के पास अचानक ऊपर की सीट पर रखे बैग में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के बाद चारों ओर धुआं फैल गया। इसमें हम भी झुलस गए। कई यात्रियों के सामान भी जल गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!