Monday, November 25, 2024
Patna

बिहार में स्कूल बस पलटने से 14 बच्चे घायल, चीख-पुकार सुन दौड़े लोग,जाने क्या हुआ

PATNA:बिहार के गया में तेज रफ्तार स्कूली बस हादसे का शिकार हो गई. बस पलटने से 14 बच्चे घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही स्कूल की एक टीचर भी घायल हुई है. इस दुर्घटना के संबंध में स्कूल प्रसाशन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. 

 

 

दरअसल, गया डोभी रोड स्थित ओटीए के पास शनिवार को निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि बड़े वाहन को ओवरटेक करने की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी. इसमें स्कूल के 14 बच्चे घायल हो गए.

 

‘बस पलटते ही खिड़की के शीशे से मेरा सिर टकरा गया’

 

 

सभी घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में स्कूल की एक टीचर भी घायल हुई है. एक बच्चे ने बताया कि हम लोग स्कूल जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. बस पलटते ही खिड़की के शीशे से मेरा सिर टकरा गया, जिससे सिर में चोट आई है.

 

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कही ये बात

 

 

 

बच्चे का कहना है कि आज स्कूल में स्पोर्ट-डे था. इसके बाद दिवाली की छुट्टी होने वाली थी. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया कि आज शुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 14 बच्चे घायल हो गए हैं. सभी को भर्ती कराया गया है. इलाज चल रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!