Monday, November 25, 2024
Samastipur

बेगूसराय सदर अस्पताल में दिखी बड़ी लापरवाही,स्ट्रेचर नहीं मिला तो मरीज को गोद में ले गए

Samastipur;बेगूसराय के सदर अस्पताल में एक बार फिर से लापरवाही देखने को मिली है। यहां स्ट्रेचर नहीं मिलने पर मरीज को गोद में ही लेकर परिजन जाते दिखे। परिजनों का आरोप है कि समय से स्वास्थ्य कर्मी भी वहां मौजूद नहीं थे और ढंग से इलाज भी नहीं हो पाया।

 

 

दरअसल, पूरी घटना घर गढ़पूरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा गांव की है। जहां नरेश महतो एवं राजेश कुमार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। नरेश महतो का आरोप है कि राजेश कुमार ने जबरन घर बनाने की कोशिश की जा रही थी। इसी पर पीड़िता रेणु देवी ने इसका विरोध किया और कहा कि अमीन एवं पंच को बुलाकर पहले फैसला करवा कर घर बनाए।

 

 

मरीज को गोद में लेकर जाते परिजन।

इसी से आक्रोशित होकर राजेश कुमार ने लोहे के सरिया से रेणु देवी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को परिजन प्राथमिक उपचार गढ़पुरा में करने के बाद उसे सदर अस्पताल ले गए लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिली। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय सदर अस्पताल के दावे और जमीनी हकीकत में जमीन आसमान का अंतर है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!