बिहार मे प्रदूषण:देश के 22 प्रदूषित शहरों में 10 बिहार के, पटना सहित इन जिलों की हवा जहरीली
Patna। राजधानी की सड़काें पर धनतेरस पर ही दाे लाख से अधिक गाड़ियां दाैड़ीं। इससे वजह से वायु प्रदूषण अचानक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। देश के 22 शहराें का एक्यूआई लेवल 300 से अधिक रिकाॅर्ड किया गया। इनमें पटना समेत 10 शहर बिहार के हैं। देश में टाॅप पर पंजाब का बठिंडा (एक्यूआई 383), दूसरे स्थान पर पूर्णिया (एक्यूआई 377) और तीसरे स्थान पर पटना (एक्यूआई 366) रहा।
इस सीजन में पहली बार पटना की हवा दिल्ली से अधिक प्रदूषित हुई है। दिल्ली का एक्यूआई लेवल 279 रहा। पटना के राजाबाजार, गांधी मैदान और ईको पार्क इलाके का एक्यूआई लेवल ताे 400 पर पहुंच गया। साथ ही तारामंडल इलाके का 260, दानापुर का 352 और पटना सिटी का 333 रिकॉर्ड किया गया। शहर में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा मानक से पांच से सात गुनी बढ़ गई है।
राज्य के शहरों का एक्यूआई लेवल
राजधानी में डीजल बसों के परिचालन पर रोक है। सड़क पर दिखने पर 30 हजार जुर्माना करने के साथ-साथ बस को जब्त करने निर्देश दिया गया है। डीटीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि सभी एमवीआई को निर्देश दे दिया गया है कि डीजल से चलने वाले ऑटो और बस सड़क पर दिखे तो जब्त किया जाए। डीजल वाली सरकारी बसाें के परिचालन पर भी राेक है। सिर्फ सीएनजी और पेट्राेल वाले ऑटो और बसों का परिचालन हाेगा। शुक्रवार काे अभियान चलाकर 25 डीजल ऑटाे-बस पर कार्रवाई की गई।
कई इलाकों में लगा भीषण जाम
धनतेरस पर खरीदारी के लिए लाेग निकले ताे शुक्रवार काे शहर के कई इलाके में भीषण जाम लग गया। बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, बेली रोड पर इनकम टैक्स से हाईकोर्ट मोड़, चूड़ी मार्केट, हिंदी साहित्य सम्मेलन का इलाका, बाकरगंज, बारी पथ, अशोक राजपथ पर जाम का असर अधिक देखने को मिला।