दिवाली-छठ पर बिहार आना हुआ महंगा,दिल्ली से आने पर लग रहे 45 हजार,फ्लाइट का किराया 9 गुना बढ़ा
दिवाली-छठ पर बिहार आना हुआ महंगा.Patna News;धनतेरस के दिन दिल्ली-मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइटों का किराया 30 हजार से 45 हजार तक चला गया है। त्योहारों में दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों की भारी संख्या होती है। धनतेरस को इनकी संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जाती है। जिन लोगों ने आज के दिन घर आने का टिकट नहीं लिया है। उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
कई लोगों ने तो किराया सुनकर ही अपना प्लान कैंसल कर दिया है। लेकिन, जिसको आना है। उनको 45 हजार तक चुकाना पड़ रहा है। किराया 30 हजार से 45 हजार देना पड़ रहा है। छोटी दिवाली और दिवाली के दिन फ्लाइट के किराए में थोड़ी कमी आ सकती है।
10 नवंबर को जबरदस्त उछाल
10 नवंबर को दिल्ली से पटना आने वाले हवाई किराए में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। साथ हीं मुंबई से आने वाली फ्लाइटों का किराया भी आसमान छू रहा है। सामान्य दिनों से किराया 7 से 8 गुना तक बढ़ा है।
वहीं छोटी दिवाली और दिवाली के दिन ये किराया थोड़ा कम यानी सामान्य दिनों से 5 से 6 गुना बढ़ा रहेगा। फ्लाइट कंपनियों का मानना है कि हर साल अभी के समय में किराया में बढ़ोतरी होती ही है। हवाई टिकटों की बुकिंग की भारी मांग की वजह से इनकी कीमतें बढ़ गई है।