छठी अइली नइहर रे..लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का नया गाना लॉन्च,मनीषा ने छठ के महत्व को बताया
Chhath puja Songs;patna .लोक-आस्था का पर्व छठ पूजा में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। सभी घरों में छठ का गीत सुनने को मिल रहा है। छठ पूजा के समय छठ के गानों का अपना एक अलग महत्व है। लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने छठ पर एक गीत लॉन्च किया है। इस गीत का टाइटल है ‘छठी अइली नइहर रे’। गाने की लॉन्चिंग के बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में मनीषा श्रीवास्तव ने छठ के महत्व को बताया है।
लोग गायिका मनीषा श्रीवास्तव बताती हैं कि अब तक आपने छठ पर कई सारे पारंपरिक गीत सुने होंगे। जिसमें एक व्रती छठ करती है, अर्ध्य देती है और अपने घर-परिवार व बच्चों के लिए कई तरह की मन्नतें मांगती हैं। छठी मैया उस मन्नत को पूरा करती हैं। आज मैं एक ऐसा गीत लेकर आई हूं, जिसमें छठी मैया हम सभी से कुछ मांगती हैं और कुछ सवाल करती हैं। वह सवाल क्या है और छठी मैया हम सभी से क्या मांगती हैं और देवी-देवताओं से क्या मांगती हैं। हमने इस गाने में दिखाया है।
छठ के दृश्य को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया
मनीषा श्रीवास्तव ने इस गाने में बेहतरीन अभिनय किया है। वीडियो में मनीषा छठ माता की भक्ति में लीन दिख रही हैं। ट्रेडिशनल लुक में पियरी पहने नाक से लेकर पूरी मांग तक सिंदूर लगाए मनीषा छठ माता की भक्ति में लीन नजर आ रही है। मधुर मुस्कान के साथ उगते हुए सूर्य की कल्पना करते हुए माही सभी का मन मोह रही हैं। घर में छठ पूजा सामग्री इकट्ठा करने व पूजा करने से लेकर घाट तक जाने तक के दृश्य को बहुत ही बेहतरीन फिल्माया गया है।
विदेशों में भी छठ मनाई जाती है
आज देश से लेकर विदेशों में भी छठ मनाई जाती है। अमेरिका, ब्रिटेन हो या दुबई, हमारी संस्कृति को ज़िंदा रखने वाले जहां भी मौजूद हैं, वहीं पर छठ पूजा को उतनी ही श्रद्धा से मनाते हैं। यह ऐसा महापर्व है, जिसमें उगते और डूबते सूर्य की पूजा की जाती है।