चकनवादा में 24 बोतल शराब के साथ पिता पुत्री गिरफ्तार
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के चकनवादा वार्ड संख्या पांच में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 24 बोतल विदेशी शराब के साथ पिता पुत्री को गिरफ्तार किया है.प्रभारी थानाध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकनवादा में शराब का कारोबार हो रहा है.छापेमारी करते हुए चकनवादा निवासी रामप्रसाद सहनी एंव उनकी पुत्री चुन्नी देवी को 375 एमएल का 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है.जिसे कागजी करवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.