Bihar राज्यस्तरीय कला उत्सव में ब्यूटी कुमारी प्रमंडल स्तर पर चयनित
bihar । वैशाली। हाजीपुर कला मीमांसा का मूर्त रूप तब दृष्टिगोचर होता है जब बच्चे कल्पनशीलता और सौंदर्य का प्रदर्शन जगत के समक्ष करते हैं और इसका प्रभाव बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व पर पड़ता है। इस तथ्य को केंद्रित करते हुए राज्य स्तर पर कला और संस्कृति की सौंदर्यपूर्ण अभिव्यक्ति के निमित्त कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन 7 और 8 नवंबर को किया गया। इस कड़ी में कला उत्सव के आयोजन गोरौल हाई स्कूल की छात्रा ब्यूटी कुमारी प्रमंडल स्तर पर चयनित होकर सम्मिलित हुई है। ऑनलाइन राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय दिघी हाजीपुर में इस उत्सव संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने किया।
दृश्य कला त्रिआयामी विधा में बालिका वर्ग में ब्यूटी कुमारी ने प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित होकर राज्य स्तरीय कला उत्सव में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक और समग्र शिक्षा कुमार शशि रंजन, खुर्शीद अख्तर, गुणवत्ता संभाग प्रभारी दिलीप कुमार, शिक्षक संजीव कुमार शर्मा, आदर्श मध्य विद्यालय दिग्घी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विश्वजीत कुमार ने करते हुए राज्य स्तरीय कलाउत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रा ब्यूटी कुमारी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।