Wednesday, March 12, 2025
Samastipur

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी को लेकर दलसिंहसराय में आकाश संस्थान के द्वारा कराया गया परीक्षा

दलसिंहसराय।

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाली प्रतिष्ठित संस्था आकाश नई दिल्ली के द्वारा पूरे देश भर में आयोजित की जा रही ANTHE परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार को शहर के ब्लॉक रोड स्थित ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में किया गया.जिसमें रोसरा,विद्यापति नगर,समस्तीपुर,पतैली,बटहा, दाहु चौक एवं दलसिंहसराय से चयनित कुल 477 विद्यार्थियों ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप की परीक्षा दी.12 एवं 19 दिसंबर को यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया.जिसमें समस्तीपुर जिला का परीक्षा केंद्र स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में रखा गया था.परीक्षा दे देकर निकलने वाले छात्र छात्राओं ने परीक्षा के कठिनता स्तर को प्रतियोगिता परीक्षा को ध्यान में रखकर उच्च बताया एवं इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने पर खुशी जाहिर की.परीक्षा के संचालन के लिए आकाश के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रभारी मोहम्मद मोहम्मद तौसीफ, निरीक्षक के तौर पर बलराम ठाकुर, मोहम्मद रिजवान अहमद,अनीश कुमार, प्रभात कुमार, संदीप कुमार, मोहम्मद फिरदौस एवं अखिलेश कुमार थे. जबकि परीक्षा संचालक ऋषि कुमार एवं निदेशक डॉ विवेक दत्त के देख रेख में शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!