“Honda Shine 125 ; कीमत 79,800 से शुरु,नए फीचर्स के साथ मिल रहा 10 साल की वारंटी,बाईक के बारे मे यहाँ जाने सब कुछ
Honda Shine 125 baik;दोस्तों अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में सस्ते दाम में दोपहिया वाहनों की खरीदारी करने की सोच रहे है तो आपके पास एक सुनहरा मौका हैं।Honda Shine 125 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने OBD-2 कंप्लेंट होंडा शाइन 125 (2023 Honda Shine 125) को इसी साल लॉन्च किया है।इस बाइक की कीमत 79,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। आपको जान कर होश उड़ जायेगा की कम्पनी ने नई शाइन 125 को 10 साल की वारंटी के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 3 स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है. हालांकि, एक्सटेंडेड वारंटी के लिए ग्राहकों को अलग से कीमत का भुगतान करना होगा।
कितनी है कीमत?(Honda Shine 125)
होंडा शाइन 125 दो वेरिएंट में आती है जिसमें डिस्क और ड्रम वेरिएंट शामिल है. डिस्क वेरिएंट की कीमत 83,800 रुपये और ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
कलर ऑप्शन (Honda Shine 125) की
Honda Shine 125 को कुल 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिनमें ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं.
What is the price of Honda Shine 125cc new model 2023?
What is the mileage of Shine 125?
What is the price of Honda CB 125 in 2023?
What is the price of Shine 125 top model?
इंजन और परफॉर्मेंस (Honda Shine 125)
बाइक में नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स (RDE Norms) के तहत अपडेट किए गए 125सीसी इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 103hp की पॉवर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया !
जानिए फीचर्स (Honda Shine 125)
शाइन 125 में कंपनी एसीजी साइलेंट स्टार्ट मोटर दे रही है जो बिना तेज आवाज किए इंजन को स्टार्ट कर देता है. इस बाइक में हैलोजन हेडलैंप के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल मीटर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और हैलोजन टेल लाइट मिलता है.सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
दोस्तों तो बाईक खरीदने से पहले एक बार यह जरूर पढ़ ले और हमे बताये की यह पोस्ट आपको कैसा लगा ताकि इस तरह की पोस्ट हम और ला सकें।