प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने के नाम पर बिहार के इस प्रिंसिपल ने कि गंदी हरकत,छात्रा को बोला गले लगोगी तो देंगे.इधर-उधर छूने लगा
Patna News:मोतिहारी.हग करोगी तो प्रैक्टिकल में नंबर दे दूंगा। मोतिहारी के एसएनएस कॉलेज की छात्रा ने प्रिंसिपल प्रदीप कुमार पर नंबर देने के लिए अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। छात्रा प्रैक्टिकल में फेल हो गई थी। वो इसे लेकर सोमवार को दोपहर 3 बजे प्रिंसिपल से मिलने गई थी। उसका आरोप है कि प्रिसिंपल ने उससे नंबर देने के लिए हग की डिमांड की। फिर वो अश्लील हरकतें करने लगा।
घटना के बाद कॉलेज में छात्रों में गुस्सा है। प्रिंसिपल पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन भी हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर, प्रिंसिपल ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है।
प्रिंसिपल पर लगे आरोप के बाद एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कॉलेज में हंगामा किया। प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया। मामला श्री नारायण सिंह कॉलेज का है।
सहेली के कहने पर प्रिंसिपल से मिलने गई थी
लड़की एसएनएस कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है। उसने बताया कि मैं प्रैक्टिकल में फेल हो गई। मैं अपनी एक सहेली के कहने पर प्रिंसिपल से मामले में बात करने गई थी। जहां प्रिंसिपल मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे। जिसके बाद मैंने शोर मचाया तो कॉलेज के अन्य छात्र दौड़कर आए और प्रिंसिपल प्रदीप कुमार को उनके कार्यालय में बंद कर दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया। जिसके बाद आरोप लगाने वाली छात्रा और छात्र नेताओं को थाने लेकर आई।
प्रिंसिपल बोला-ये मेरे खिलाफ साजिश
इस कॉलेज की एक महिला स्टाफ ने इसके पहले भी प्रिंसिपल पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। एसएनएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद है। राजनीतिक साजिश के तहत इस तरह के आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने कहा कि छात्रा ने एसएनएस कॉलेज के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है। इस मामले में वरीय अधिकारियों से बात करने के बाद सभी की सहमति से मामला कॉलेज के ग्रिवान्स टीम को सौंपा गया है। ग्रिवान्स टीम का जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।