नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत:4 महीने पहले हुई थी लव मैरिज,पत्नी को बचाने नहर में कूदा पति…दोनों की मौत
Patna/बिहार के सोनभद्र में नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत हो गई. पति से नाराज होकर पत्नी घर से निकली और नहर में कूद गई. पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी नहर में छलांग लगा दी. दोनों डूब गए और उनकी मौत हो गई. घटना 4 नवंबर की शाम की है. 15 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों के शव को तलाश जा सका और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, घटना जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज आवासीय परिसर की है. धनवंतरी और धीरज की 4 महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी. किसी बात को लेकर 4 नवंबर को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. धनवंतरी पति धीरज से नाराज होकर घर से अनपरा पावर प्रोजेक्ट के डिस्चार्ज कैनाल की और चली गई. पीछे-पीछे धीरज भी पत्नी को मनाने के लिए चला गया.
पत्नी को बचाने में डूबा पति
बताया गया कि इसी दौरान धनवंतरी ने कैनाल में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए धीरज भी कैनाल में कूद गया और दोनों तेज बहाव में बह गए. कहा गया है कि पहले तो लोगों को दोनों के डूबने के जानकारी ही नहीं थी. इसके बाद इलाके में दोनों के गायब होने की खबर फैल गई. पुलिस को सूचना दी गई. परिवार से बातचीत के दौरान पता चला कि दोनों का झगड़ा हुआ था. साथ ही कैनाल की तरफ जाने की बात भी सामने आई.
15 घंटे की तलाश के बाद मिले दोनों के शव
शनिवार को भी दोनों की तलाश कैनाल में की गई थी. मगर, अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन रोकना पड़ा. रविवार सुबह होते ही कैनाल और रिहंद डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया. गोताखोरों को उतारकर दोनों की तलाश की गई. करीब 15 घंटे तक चले सर्चिंग ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को एक-एक करके पानी से बाहर निकाला गया. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मामले में आगे की कार्रवाई जारी: सीओ
मामले पर जानकारी देते हुए पिपरी सीओ आशीष मिश्रा का कहना है कि नवविवाहित जोड़े की कैनाल में डूबने के कारण मौत हो गई. शव को तलाश के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया था. शव मिले गए हैं उनका पोस्टमार्टम कराया गया है. परिवार के मुताबिक, दोनों की 4 महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है.