इस Dhanteras राशि के अनुसार खरीदे वस्तु,लक्ष्मी व कुबेर की कृपा होगी सालों भर,आर्थिक तंगी होगी दूर
Dhanteras 2023। समस्तीपुर धनतेरस या धन्वंतरि जयंती कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। मां बगलामुखी पीठ परिषद के संस्थापक एवं ज्योतिर्विद पंडित महेश मोहन झा ने बताया कि 10 नवंबर शुक्रवार को दोपहर 11 बजकर 57 मिनट से त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ हो रहा है। त्रयोदशी तिथि का समापन अगले दिन 11 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगा। धनतेरस के दिन पूजा प्रदोष काल में होती है इसलिए धनतेरस 10 नवंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा।
इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त संध्या 6 बजकर 15 मिनट से रात्रि 8 बजकर 10 मिनट तक है। धनतेरस पर सोना, चांदी या नयी चीजें खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक है। धनतेरस की शाम को घर के मुख्य द्वार और आंगन में दीप जलाना चाहिए पंडित महेश मोहन झा ने कहा कि समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए इस दिन को धन्वंतरि जयंती के रूप में मनाते हैं।
इस दिन उनकी षोडशोपचार पूजा करनी चाहिए। साथ ही धन की देवी लक्ष्मी माता की भी पूजा करनी चाहिए जिससे स्वास्थ्य, समृद्धि और परिवार में कल्याण सालों भर बना रहता है। धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने और नयी चीजें घर में लाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसी दिन से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है। पंडित महेश मोहन झा ने बताया कि धनतेरस की शाम को घर के मुख्य द्वार और आंगन में दीप जलाना चाहिए। इस दिन शाम के समय यम देव के निमित्त दीपदान करना चाहिए।
ये है राशि ।
मेष : सोना, पीतल,या तांबे की वस्तुएं खरीदना शुभ वृष : चांदी, प्लेटिनम,वाहन,हीरा आदि खरीदना शुभ मिथुन : कांसे का बर्तन, सोना आदि खरीदना शुभ कर्क : चांदी का आभूषण, चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, मोती जड़ित चांदी के आभूषण खरीदना शुभ सिंह : सिंह राशि वालों के लिए सोना खरीदना श्रेष्ठ कन्या : फूल या कांसे का बर्तन खरीदना शुभ रहेगा साथ ही सोना भी खरीदना लाभकारी तुला : चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन एवं प्लेटिनम के आभूषण खरीदना शुभ वृश्चिक : तांबे के बर्तन, एवं सोना खरीदना धनु : सोने के आभूषण व सिक्के, पीतल के बर्तन आदि खरीदना उन्नति दायक मकर : स्टील के बर्तन या अपने लिए कोई भी वाहन खरीदना लाभकारी कुंभ : कोई भी वाहन, स्टील के बर्तन एवं प्लेटिनम, चांदी का आभूषण खरीदना शुभ। मीन : सोने या पीतल की वस्तुएं खरीदना शुभ ।
नोट:यह धार्मिक आधार पर ज्योतिर्विद पंडित का मत है,ना की संस्थान का ।