Monday, November 25, 2024
Samastipur

Samastipur News:जन संवाद आयोजन में एसडीओ ने कहा गांव का हो रहा है समेकित विकास

Samastipur News: जिले के खानपुर प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिनमनपुर उतरी पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित इस जन संवाद में चार पंचायत क्रमशः कानुविशनपुर, खैरी, जहांगीरपुर और दिनमनपुर उत्तरी पंचायत के लोगों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

 

 

इस अवसर पर बीडीओ श्रुति, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह के साथ उप प्रमुख, मुखिया आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि सरकार जनकल्याण के लिए सभी स्तर पर प्रमुखता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छता, समाज कल्याण, आपूर्ति सहित सभी 29 विभागों के माध्यम से जनहित में अनेक प्रकारों की योजनाएं संचालित कर रही है. जिसका लाभ आम आवाम को मिल रही है. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर किन्ही को किसी तरह की कठिनाई हो तो वे आवेदन दे सकते हैं. हम समय से नियमानुकूल करवाई करेंगे. फिर भी अगर असंतुष्ट हों तो वे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा मौके पर मौजूद पीएचईडी, स्वास्थ्य, मनरेगा के अधिकारियों ने अपने विभाग के कार्यों से लोगों को रूबरू कराया.

 

 

कृषि समन्वयक प्रभेष कुमार ने कृषि रोडमैप की जानकारी देते हुए रबी फसल में उपयोग होने वाली बीज के चयन और उसपर सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान के बारे में बताया. वहीं शिक्षक लाल बाबू ने 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वर्षा सिन्हा ने बच्चों के जन्म से लेकर 5 साल तक के भरण पोषण और प्री स्कूलिंग शिक्षा के साथ साथ गर्भवती व कुपोषित महिलाओं के बारे में जानकारी दी.

 

 

अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर ने जमाबंदी में आधार सीडिंग की चर्चा करते हुए दाखिल खारिज में आनेवाली कठिनाइयों तथा उसके निवारण के टिप्स बताये. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति ने आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, ग्रामीण स्वच्छता अभियान एवं गांव के विकास की परियोजना की जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ श्रुति जबकि संचालन अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर कर रहे थे.

 

 

कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह, सरपंच नाजिया खातून, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक शिवेंद्र कुमार शर्मा, प्रखंड उच्च वर्गीय लिपिक धर्मवीर प्रसाद, डॉक्टर परवेज आलम, पूर्व मुखिया शिवनारायण राय, कनीय अभियंता अजीत कुमार दिवाकर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार झा, रामाधार चौधरी, मोहम्मद शम्शे आलम उर्फ लाडले, न्याय सचिव किशोरी कांत चौधरी, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, महेश्वर राम, बादल सहनी, शंभू चौधरी, शाहजहां, छोटन सफी, सरोज कुमार राय, पप्पू कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!