बदमाशों ने गैस कटर से ATM काटकर उड़ाए 35 लाख रुपए,CCTV को भी पहुंचाया नुकसान
patna।मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने SBI के एटीएम को काटकर 35 लाख रुपए उड़ा लिए। मामले की जानकारी पुलिस को गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आस-पास के लगे CCTV को खंगाला जा रहा है। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, शुक्रवार की देर रात जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप बदमाशों ने SBI के ATM मशीन से पैसा उड़ा लिया। साथ ही ATM में लगे CCTV को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। ATM का रख रखाव चेन्नई स्थित हिताची पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड नमक कंपनी करती है।
क्या बोली पुलिस
दरअसल, शनिवार को ATM काम नहीं कर रहा था। साथ ही CCTV फुटेज भी नहीं दिख रहा था। इसके बाद कंपनी के कर्मी को मौके पर भेजा गया। मौके पर गैस कटर का पाइप और कुछ अन्य औजार था। अहियापुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना के बाद अहियापुर थाना अध्यक्ष आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। मामले के छानबीन में जुट गए।
पूरे मामले पर अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाजार समिति के के समीप अज्ञात बदमाशो के द्वारा एक एटीएम को काटकर पैसा चोरी किया गया है। इस संबंध में आवेदन भी प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। घटना शनिवार देर रात की है।