Saturday, March 15, 2025
Patna

किशनगंज:रोमांचक मुकाबले में सनराइज जूनियर 1 विकेट से विजयी

किशनगंज।

रोमांचक मुकाबले में सनराइज जूनियर 1 विकेट से विजयी। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 बी डिवीजन का आज 25 वां मैच सनराइज जूनियर बनाम अल फतह किंग क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें सनराइज जुनियर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अल फतह ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए जिसमें सद्दाम ने 34 रन तोहिद ने 17 रन का योगदान दिया वहीं सनराइज जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिथुन ने 3 विकेट एवं अकबर ने दो विकेट हासिल किए 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज जूनियर ने 19.1 एक ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें सोहेल ने 51 रन एवं संजय कुमार ने 19 रन का योगदान दिया वही अल फतह किंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नासिर ने तीन विकेट एवं अजर हसन ने दो विकेट हासिल किए शानदार बल्लेबाजी 51 रन एवं 2 विकेट लेने वाले सोहेल को मैन ऑफ द मैच करार दिया गया मैन ऑफ द मैच सोहेल को जिले के सीनियर खिलाड़ी राणा नावेद ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे साकिब अंसारी एवं सूरज मंडल स्कोरर गुल फराज ग्राउंड में हैबिट।

संयोजक वीर रंजन

Kunal Gupta
error: Content is protected !!