“Patna;गांधी घाट पर सीढ़ी के पास ही बह रही स्वच्छ धारा, छठव्रतियों को अर्घ्य देने में होगी सुविधा,तैयारी शुरु
patna।पटना।गांधी घाट पर छठ महापर्व की तैयारी चल रही है। घाट की साफ-सफाई हाे गई है। दूर से ही देखने पर घाट चकाचक है। यहां छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में सुविधा होगी, क्योंकि गंगा का पानी सीढ़ी से सटा है। गहराई अधिक होने के कारण सीढ़ी पानी में डूबी है। वहीं घाट के पास स्वच्छ पानी की धारा बह रही है। घाट के मौजूद लोगों ने कहा कि सीढ़ी की तरफ हर दिन गंगा की साफ-सफाई होती है। अब सिर्फ घाट पर बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग का काम बाकी है।
यहां हर साल छठ पूजा में सीढ़ी से पांच-सात फीट आगे गंगा में बैरिकेडिंग की जाती है। घाट के पास जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसलिए बैरिकेडिंग का एरिया घट सकता है। गांधी घाट पटना का पर्यटन स्थल है। यहां हर दिन हजाराें पर्यटक पहुंचते हैं। यहां से क्रूज के साथ-साथ गंगा नदी पार कराने के लिए छोटी-बड़ी नावें चलती हैं। इसलिए नगर निगम के बांकीपुर अंचल द्वारा नियमित साफ-सफाई की जाती है। यहां हर शनिवार और रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है। इस वजह से यह घाट हमेशा चकाचक रहता है।
पार्कों और अन्य जगहों के 80 तालाबों पर भी छठ पूजा हाेगी
चिड़ियाघर, पार्काें समेत शहर के 80 तालाबों पर भी छठ पूजा हाेगी। चिड़ियाघर की झील, गर्दनीबाग कच्ची तालाब, अनिसाबाद मानिकचंद तालाब और फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर के तालाब में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। नगर निगम और नगर परिषद अपने क्षेत्र के तालाबों को बेहतर करने लगे हैं।
पार्काें के 35 और शहर के करीब 45 तालाबों पर छठ पूजा आयोजन हाेगा। जिन पार्काें में छठ पूजा हाेगी, उनमें शिवाजी पार्क, शहीद कुणाल पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, एसके पुरी पार्क, मैकडॉवेल पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, पुनाईचक पार्क, 100 एमआईजी पार्क, रामसुंदर दास पार्क आदि शामिल हैं। इसके अलावा बीएमपी-5, मंगल तालाब, महुआबाग तालाब, शिव मंदिर तालाब, गर्दनीबाग कच्ची तालाब, अनिसाबाद मानिकचंद तालाब, फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर तालाब में तैयारी चल रही है।
घाटों पर लगेंगे 10-10 अतिरिक्त मजदूर
घाटों पर वार्ड में कार्यरत सफाईकर्मियों के अलावा 10-10 अतिरिक्त मजदूर लगाए जा रहे हैं। घाटों को घेरकर कपड़ा लगाने, समतल कर सीढ़ी बनाने, चेंजिंग रूम, वाच टावर, शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल में करीब 24 घाट हैं। इसके अलावा रानीपुर फैजाबा के पास एक तालाब है। इसमें भी अर्घ्य देने की तैयारी चल रही है। ईओ नुरुल हक शिवानी ने बताया की तालाब की सफाई कराकर गंगाजल डाला जाएगा।
वहीं छठ पूजा के दौरान टैंकर से भी वार्डों में चिह्नित जगहों पर छठ व्रतियों को गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसबार लगभग सभी घाटों की स्थिति ठीक है। इधर, नगर निगम के पटना सिटी अंचल में 26 घाट हैं। उनपर भी तैयारी चल रही है। ईओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी घाटों पर 10-10 अतिरिक्त मजदूर लगाए गए हैं।