Monday, November 25, 2024
Samastipur

Samastipur;डिलीवरी ब्वाय ने पार्सल और रुपए हजम करने की नीयत से खुद रची थी लूट की साजिश,40 में 11 पार्सल बरामद,गिरफ्तार

Samastipur.समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दो दिन पूर्व एक कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वाय से हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। डिलीवरी ब्वाय ने ही लूट की साजिश थी।

 

 

रविवार शाम सदर डीएसपी संजय पांडे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान उक्त मामले का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में डिलीवरी ब्वाय सिंघिया खूर्द निवासी राम सकल सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर दिया है। जिसके पास से लूटी गई राशि में से 6 हजार रुपए और 11 पार्सल पैकेट भी बरामद किया गया।

 

6000 हजार रुपए के साथ ही 40 पार्सल की हुई थी लूटपाट

 

सदा डीएसपी ने बताया कि 3 नवंबर को डिलीवरी ब्वाय अभिनंदन 40 पार्सल लेकर डिलीवरी देने जा रहा था। इसी दौरान करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के जगत सिंह पुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उसके पार्सल का 6000 हजार रुपए, कंपनी की मोबाइल साथ ही 40 पार्सल की लूटपाट कर ली। बाद में इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। अनुसंधान में यह बात सामने आएगी।

 

पार्सल और रुपए हजम करने की नीयत से लूट की साजिश रची

 

डिलीवरी ब्वाय के साथ लूट की घटना नहीं हुई थी। उसने पार्सल और रुपए हजम करने की नीयत से लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार कर इस मामले में पूछताछ शुरू की। तो डिलीवरी ब्वाय ने इस घटना में अपनी अपराध स्वीकार कर ली। उसने बताया कि कूरियर का पार्सल अपने एक जानने वाले को दे दिया था। जिसमें से 11 पार्सल पुलिस ने बरामद कर ली है।

 

अब भेजा जा रहा है जेल

 

सदर डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अब कूरियर डिलीवरी ब्वाय अभिनंदन कुमार पर प्राथमिक दर्ज करते हुए उसे इस मामले में जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी टीम में करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा दारोगा प्रियंका कुमारी विनय कुमार कसौधन आदि शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!