Monday, November 25, 2024
Indian Railways

Railway:रेल सफर के दौरान यात्री निश्चित मात्रा और तय सामान ही अपने साथ लेकर जाये,नहीं तो हो सकती है परेशानी,यहाँ जाने पुरी डिटेल

Indian Railway News;अमूमन ट्रेन से यात्रा करना हर व्यक्ति पसंद करता है। क्योंकि इसमें सफर आरामदायक होता है। आप ट्रेन में सफर के दौरान अपने साथ काफी सारा वजन भी लेकर जा सकते हैं,लेकिन साथ में जो सामान ले जाते हैं, उसे लेकर रेलवे के कुछ नियम हैं। अगर आप तय लिमिट से ज्यादा सामान ले जाते हैं तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता हैं। तो चलिये जानते हैं ट्रेन टिकट पर आप कितने किलो तक वजन का सामान लेकर जा सकते हैं।

 

निशुल्क सामान की अनुमति विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग है। पांच वर्ष से अधिक और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए निशुल्क सामान ले जाने की निश्चित सीमा अर्थात 50 कि.ग्रा. का आधा सामान अपने साथ ले जाने की अनुमति है। नियमों की अवहेलना करने पर रेलवे भारी पैनल्टी लगाता है। ऐसे में सफर से पहले ही ध्यान रखा जाए ।

 

*किस श्रेणी में कितना सामान ले जाया जा सकता है*

फर्स्ट एसी श्रेणी में निशुल्क 70 किलो, मार्जिनल 15 किलो, अधिकतम (निशुल्क सहित) 150 किलो ।

 

सेकंड एसी श्रेणी में निशुल्क 50 किलो, मार्जिनल 10 किलो, अधिकतम (निशुल्क सहित) 100 किलो।

 

थर्ड एसी श्रेणी में निशुल्क 40 किलो, मार्जिनल 10 किलो अधिकतम (निशुल्क सहित) 40 किलो ।

 

स्लिपर श्रेणी में निशुल्क 40 किलो, मार्जिनल 10 किलो, अधिकतम (निशुल्क सहित) 80 किलो ।

 

सेकंड क्लास श्रेणी में निशुल्क 35 किलो, मार्जिनल 10 किलो , अधिकतम (निशुल्क सहित) 70 किलो।

 

 

*लग सकती है पैनल्टी*

सफर के दौरान किसी यात्री के पास निश्चित मात्रा से अधिक सामान मिलने पर रेलवे ने कुछ मार्जिन भी सेट किया हुआ है।

लेकिन इससे भी अधिक भारी सामान होने पर उसकी बुकिंग से छह गुणा पैनल्टी का प्रावधान है। इसके साथ ही प्रतिबंधित सामान मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। इसमें जेल तक का प्रावधान है।

 

*अतिरिक्त सामान होने पर यह करें*

अगर किसी यात्री के पास बड़े आकार का और भारी सामान है।

तो उसे टिकट दिखाकर पार्सल काउंटर पर बुक करवाना होगा। इसके बाद वह सामान लगेज यान में ले जाया जा सकता है। इसके लिए रेलवे द्वारा तय दर का भुगतान लगेज काउंटर पर करना होगा। इससे यात्रा के दौरान परेशानियों से बचा जा सकता है।

 

*ये सामग्री नहीं ले जाई जा सकती*

रेल में सफर के दौरान विस्फोटक, खतरनाक ज्वलनशील वस्तुएं खाली गैस सिलेंडर, बदबूदार सामान, तेजाब और अन्य खतरनाक तरल, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, टॉयलेट क्लीनिंग का एसिड,सभी प्रकार की सूखी घास, पत्तियां या रद्दी कागज, तेल, ग्रीस आदि नहीं ले जा सकते।

 

सोनपुर मंडल यात्रियों से अपील करती है कि ज्यादा सामान के साथ यात्रा न करें ताकि दूसरे यात्रियों को परेशानी न हो तथा अपनी भी यात्रा सुखद बनाएं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!