Sunday, November 24, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

खस्सी बकड़ी चोरी कर गाड़ी से ले जा रहे 6 चोर गिरफ्तार,पटना का गिरोह एक दिन में कई जिलों में करता था चोरी

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में घरों में चोरी कि घटना आम बात है. परन्तु अब चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि चोर अब बकरी खस्सी कि चोरी करने लगे है.घटहो,दलसिंहसराय और विद्यापति क्षेत्र में देर रात हुई बकरियों चोरी कर रहे नौशाद के गिरोह के छह चोर को 17 खस्सी बकड़ी के साथ घटहो पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इसे लेकर डीएसपी मो. नजीब अनवर ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पटना का मो. नौशाद खस्सी बकड़ी चोरी का सरगना है।

 

गिरफ्तार चोरों में शामिल पटना जिला के जगदीपनगर चितकोरा पुल निवासी संदीप नट के पुत्र विशाल कुमार, स्व साई नट के पुत्र राजकिशोर नट, मो रईस के पुत्र शारूख, फंटू नट के पुत्र भूतन नट, सूरज नट, चालक प्रेम कुमार से पूछताछ करने पर पता चल कि पटना जिला के अगमकुंआ निवासी मो नौशाद छ से सात स्कार्पियो गाड़ी से राज्य के विभिन्न जिलों में दो सौ रुपए मजदूरी पर एक गाड़ी में छह से सात मजदूर को भेज कर खस्सी बकड़ी चुराने का काम करता है।

 

प्रत्येक गाड़ी पर एक दिन में 20 से 25 खस्सी बकड़ी चोरी करने का टारगेट दिया जाता है.एक बकरी का प्रति चोर के हिसाब से 200 रुपया दिया जाता था।

इसी दौरान पटना से आए नौशाद गिरोह के चोर को घटहो ओपी अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार,पुअनि सगीर अहमद प्रशिक्षु दरोगा धर्मेंद्र कुमार,सिपाही कमलेश कुमार ने विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों की सूचना पर सभी चोर को गिरफ्तार किया है.मुख्य सरगना मो नौशाद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!