दलसिंहसराय:मोहल्ले में बह रहा नाले का गन्दा पानी,नही सुन रहा नप विभाग
दलसिंहसराय।
शहर में साफ सफ़ाई को लेकर जँहा एक ओर नप अपनी वाहवाही लूटी रही वही शहर के वार्ड संख्या 12 में नाले का गंदा पानी गलियों में बह रही है.वही
नाले की साफ सफाई नही होने के कारण दलसिंहसराय के वार्ड 12 के निवासी मेहंदी हसन, जाहिद अंसारी, मंसूर अंसारी ,बब्बू आलम, इल्यास अंसारी, राज कुमार साह, संभु साह, नूर इस्लाम, कुसेसर महतो सहित कई लोगो ने एसडीओ,डीएम व
नगर विकास मंत्री को पत्र लिख कर समस्या से अवगत कराया है.
वार्ड वासियो का कहना है कि लगभग 4 सालों से वार्ड 12 के मुस्लिम टोला में न नाले की सही तरिके से साफ हो रही है.ना ही कचरा साफ किया जाता है.
जिस कारण लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मोहल्ले वासी बताते है कि मोहल्ले की जनसंख्या लगभग 15 सौ से ऊपर है.उस हिसाब से इस मोहल्ले में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नही मिलती है.कई बार इसकी शिकायत नप विभाग से कर चुके लेकिन इस समस्या का निदान अभी तक नही हुआ है.
नाले की ऊँचाई कम होने के कारण नाले का गंदा पानी गलियों में ही बहता रहता है.आक्रोशित वार्डवासियों का कहना है जल्द ही समस्या का निदान नहीं होता तो सभी आगे आंदोलन करेंगे.