Sunday, November 24, 2024
Patna

Success Story:BPSC मे 117 वां रैंक हासिल कर रमण राज ने नाम किया रोशन,आकांक्षा को भी मिली सफलता,किया सम्मानित

Success Story:BPSC।patna news। मसौढी/मनेर। 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में 117 वां रैंक पाकर सफल होनेवाले धनरूआ प्रखंड के नदवां गांव के रमण राज को रविवार को स्थानीय विद्या एजुकेशनल ग्रुप के तत्वाधान में सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीओ ने रमण राज को बधाई दी और इसे इस इलाके के लिए गर्व की बात कही। रमण राज ने खुद को सम्मानित किए जाने पर विद्या एजुकेशनल ग्रुप के राहुल चंद्रा के प्रति आभार जताया।

 

उन्होंने इलाके के विद्यार्थियों को लगन के साथ पढने और असफलता की घड़ी में भी धैर्य धारण कर निरंतर परिश्रम करने की सीख दी।

 

मौके पर राहुल चंद्रा, रमाकांत रंजन किशोर, कृष्णा सिंह, अतुल अवस्थी, विश्वरंजन, चंद्रकेत सिंह चंदेल, नीरज कुमार, अधिवक्ता महेंद्र सिंह अशोक, धनेश शर्मा, अरविंद सिंह, लखन चंदेल समेत अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखीं। मौके पर अमृत आनंद, चंदन, रमण राज के स्वजन समेत मसौढी और नदवां के कई समाजसेवी व बुद्धिजीवि मौजूद थे।

 

आकांक्षा को विधायक ने किया सम्मानित

पिता के न रहने पर मां के कठिन परिस्थिति में सहयोग से बीपीएससी परीक्षा में 1126 वीं रैंक लाकर एससी एसटी ऑफिसर बनी आकांक्षा को सम्मानित करने के लिए रविवार को मनेर विधायक भाई वीरेन्द्र उनके घर पहुंचे।

 

मनेर कटहरा स्थित आवास पर नगर परिषद के अध्यक्ष विद्याधर विनोद के साथ पहुंचे विधायक भाई वीरेंद्र ने आकांक्षा को अपनी ओर से साल व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

मौके पर ये लोग रहें मौजूद

वहीं, आकांक्षा ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि पीटी निकालने तक वह सेल्फ स्टडी की, पीटी निकालने के बाद वह नालंदा इंस्टीट्यूट में क्लास तैयारी की।

 

लहरों से कभी हार नहीं माननी चाहिए और नौका को हमेशा आगे बढाते रहना चाहिए। हमारे हार मानने के बाद आगे बढ़ने का मूल मंत्र ही खत्म हो जाता है। आज बीएससी का एग्जाम भी यूपीएससी की तरह टफ हीं हो रहा है इसलिए आप लगातार कोशिश करते रहें और साथ ही स्मार्ट क्लास के साथ तैयारी करें और खुद पर भरोसा रखें।

 

मौके पर विश्वजीत गुप्ता,किरण गुप्ता, अखिलेश यादव, सनोज कुमार, गौरी शंकर गुप्ता, भगवानदास स्कूल के निदेशक विजय शंकर, मनीष कुमार,मुकेश गुप्ता,विक्की गुप्ता सहित कई अन्य मौजूद थे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!