दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक स्थित जगदंबा किराना स्टोर में हुई चोरी
डैनी चौक स्थित जगदंबा किराना स्टोर में चोरों ने 44000 नगद सहित दुकान में रखे समान के चावल दाल के कई बोरे चोरी करते बने जब सुबह में दुकान मालिक उत्तम कुमार अपने दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान खोलते ही चौक गये दुकान के एलिवेस्टर को टूटा हुआ देखा एलिवेस्टर तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश किए और दुकान में रखे कैश सहित सामान की चोरी की ज्ञात हो कि एक महीना पहले डैनी चौक के दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था और मंदिर में रखे रुपए सहित जेवरात चुरा कर ले गए थे, बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के खिलाफ दुकानदारों में रोष है सभी दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है डैनी चौक पर चौकीदार की बहाली किया इस चौक पर नशेड़ीयो का भी अड्डा रहता है