विद्यापतिधाम स्टेशन के पास पाटलिपुत्र-बरौनी स्पेशल सवारी गाड़ी से गिरा मासूम,भर्ती, परिजन का कर रहा इंतजार
दलसिंहसराय।हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन से पूरब बुधवार को गुमटी संख्या 7 के समीप चलती ट्रेन से एक मासूम गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने मासूम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापतिनगर में भर्ती कराया।
जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देख डॉक्टर ने बेहरत उपचार के सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बच्चा बेहोशी की स्थिति में जिस कारण यह पता नहीं चल पाया है कि वह कहां का रहने वाला है। बच्चे की उम्र 5-6 वर्ष की है।
बच्चा को उठाकर अस्पताल लाया युवक अवधेश
रेलवे गुमटी के पास खेत में आलू रोपनी कर रहे अवधेश कुमार ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब पाटलिपुत्र की ओर से बरौनी की ओर सवारी गाड़ी पूरी स्पीड से जा रही थी। इसी दौरान चलती ट्रेन से एक बच्चा अचानक नीचे गिर गया। यह देख वह अन्य मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचा। बच्चा बेहोश हो चुका था। और खून से लथपथ था। लोगों के सहयोग से उसे तत्काल विद्यापतिनगर के पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां से डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सोनपुर रेलवे कंट्रोल को दी गई है सूचना
चलती ट्रेन से बच्चा के गिरने का जानकारी स्थानीय लोगों ने सोनपुर रेलवे कंट्रोल को दी है। अबतक कोई यात्री सामने नहीं आया है। जिससे यह पता चल सके की बच्चा कहां का रहने वाला है। सदर अस्पताल से भी बच्चा को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
हालांकि बच्चा को उठाकर हॉस्पिटल लाने वाले परिजन का इंतजार कर रहे हैं। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने कहा कि जबतक परिजन नहीं आते रोगी कल्याण समिति से बच्चा का उपचार होगा।