Wednesday, January 8, 2025
Patna

नाव डूबी;लौटते समय सरयू में हादसा:ओवरलोडिंग से नाव डूबी,18 में से 9 बचे, तीन शव बरामद

Patna news/सारण जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर मटियार घाट के पास सरयू नदी में 18 लाेगाें से भरी नाव डूब गई। नाव छोटी थी, जिसमें 18 लोग सवार थे। नाव हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है। हादसा बुधवार शाम साढ़े छह बजे हुआ। डूबे लोगों में से तीन के शव निकाले गए हैं। वहीं नौ लोगों को गंभीर हालत में ग्रामीणों ने नदी से निकाला, जिन्हें मांझी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अन्य लोगों की तलाश जारी है। सभी तीनों शव महिलाओं के हैं।

 

 

हादसे के शिकार लोग मजदूर व किसान हैं। जिनके शव नदी से निकाले गए, उसमें मटियार निवासी फूल देवी और छठिया देवी के शव हैं। अन्य एक शव की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सारण और सीवान जिले में यूपी के सीमावर्ती गांवों में बसे लोग यूपी के दियारा में खेतीबाड़ी के लिए जाते हैं। दियारा क्षेत्र में ये परवल या अन्य सब्जियों की खेती करते हैं। इसमें किसानों के अलावा मजदूरी करने वाले लोग भी काफी संख्या में हैं, जो प्रतिदिन नाव से सरयू नदी पार कर यूपी के दियारा जाते हैं और देर शाम तक लौटते हैं।

 

बचाव… बचाए गए लोगों की हालत गंभीर, छह अब भी लापता

 

नाव पर सवार होकर दियारा में परवल की बुआई करने गए थे। बुआई के बाद ये सभी वापस लौट रहे थे। दियारा में परवल की बुआई करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे। तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गई। सूचना के बाद नदी तट पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना के बाद मांझी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुट गए। हादसे के शिकार सभी लोग मांझी थाना क्षेत्र के मटिहार व आसपास के गांवों के हैं।

 

दिक्कत… अंधेरे में राहत-कार्य में हुई परेशानी, फिर भी जुटी रही टीम

 

रात होने की वजह से एसडीआरएफ व गोताखोरों को परेशानी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर बाकी लोगों की तलाश कर रही है। रात में लोगों की तलाश में टीम को दिक्कत हो रही थी। स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही थी। इस घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम अमन समीर और एसपी डॉ. गौरव मंगला घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!