Friday, January 10, 2025
Patna

Puja Special Trains;दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन सहित एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों कि देखे सूची

Puja Special Trains: Patna news .सोनपुर। दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के लिए दिनांक 31 अक्टूबर2023 तक 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण सीट उपलब्धता के अनुसार निम्न है –

 

1. *05271 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर* पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 3 नवंबर ,10 नवंबर, 17 नवंबर, 1 दिसंबर एवं 8 दिसंबर2023 को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में यशवंतपुर जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

2. *05272 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर* पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 27 नवंबर, 04 दिसंबर एवं 11दिसंबर2023 को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में मुजफ्फरपुर आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

3. *05215 बरौनी- यशवंतपुर* पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 11 नवंबर ,18 नवंबर एवं 09 दिसंबर 2023 को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में यशवंतपुर जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

4. *05216 यशवंतपुर- बरौनी* पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 28नवंबर , 05 दिसंबर एवं12 दिसंबर2023 को स्लीपर क्लास, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में बरौनी आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

5. *05283 मुजफ्फरपुर – आनंद विहार टर्मिनल* पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सोनपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 11 नवंबर ,15 नवंबर एवं 18 नवंबर 2023 को थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

6. *05284 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर* पूजा स्पेशल ( मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सोनपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 19 नवंबर 2023 को थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में मुजफ्फरपुर आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

7. *04645 बरौनी-जम्मूतवी* पूजा स्पेशल ( बछवारा, शाहपुर पटोरी एवं हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 3 नवंबर,10नवंबर,17नवंबर ,24 नवंबर एवं 1 दिसंबर को थर्ड एसी एवं एसी चेयर कार में जम्मूतवी जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

8. **04646 जम्मूतवी- बरौनी* पूजा स्पेशल ( बछवारा, शाहपुर पटोरी एवं हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 23 नवंबर को एसी चेयर कार एवं 30 नवंबर को थर्ड एसी में बरौनी आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

9. *04061 बरौनी – दिल्ली* पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 6 नवंबर,13 नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में दिल्ली जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

10. *04062 दिल्ली-बरौनी* पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 19नवंबर एवं 26 नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में बरौनी आने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

11. *01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार* टर्मिनल पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 07नवंबर,10नवंबर, 14नवंबर,17नवंबर,21नवंबर,24नवंबर,28नवंबर एवं 01 दिसंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

 

12. *01676 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर* पूजा स्पेशल ( हाजीपुर के रास्ते ) इस ट्रेन में 20 नवंबर,23 नवंबर, 27नवंबर एवं 30नवंबर को थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए सीट उपलब्ध हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!