Wednesday, March 19, 2025
Samastipur

नगरगामा पंचायत में किराना दुकान में 80 हजार की किराना का सामान चोरी

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगर गामा पंचायत के विश्वासपुर चौक पर देर रात्रि चोरो ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर तेल भरा 2 टीना सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया ।

किराना दुकानदार काशी नरेश चौधरी ने बताया की जब गुरुवार को दुकान खोलने गए तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है.वह कल ही किराना का सामान बाजार से खरीददारी कर के दुकान में लाये थे.

चोरो ने 2 टीना सरसो का तेल,मैदा की बोरी,दाल, आटा, सहित गल्ले में रखा 6 हजार नगद रुपये भी चोर अपने साथ ले गया.सामानों की कीमत लगभग 80 हजार लगाई जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!