नगरगामा पंचायत में किराना दुकान में 80 हजार की किराना का सामान चोरी
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगर गामा पंचायत के विश्वासपुर चौक पर देर रात्रि चोरो ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर तेल भरा 2 टीना सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया ।
किराना दुकानदार काशी नरेश चौधरी ने बताया की जब गुरुवार को दुकान खोलने गए तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है.वह कल ही किराना का सामान बाजार से खरीददारी कर के दुकान में लाये थे.
चोरो ने 2 टीना सरसो का तेल,मैदा की बोरी,दाल, आटा, सहित गल्ले में रखा 6 हजार नगद रुपये भी चोर अपने साथ ले गया.सामानों की कीमत लगभग 80 हजार लगाई जा रही है.