Wednesday, March 19, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:तेतारपुर के पराजित मुखिया प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

समस्तीपुर। तेतारपुर पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हुई मतगणना में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए फिर से मतगणना कराने की मांग को लेकर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी के समर्थकों ने गुरुवार को प्रखंड परिसर में जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन करने के बाद सभी धरना पर बैठ गए। बताते चलें कि समस्तीपुर के मोरदीवा स्थित महिला आईटीआई कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच तेतारपुर सहित सभी 17 पंचायतों की मतगणना 14 नवम्बर को कराई गई थी। दोनों पद के समर्थकों का आरोप है कि मोरदीवा स्थित मतगणना केन्द्र के अंदर विभिन्न प्रत्याशियों को कांउटिग हॉल में नहीं जाने दिया गया। साथ ही काउंटिग का परिणाम भी घोषित कर दिया गया। जब फिर से काउंटिग कराने की मांग की गई तो इसे बीडीओ के द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। मांग है कि पुन: तेतारपुर पंचायत की मतगणना कराई जाए। बताते चलें कि इस पंचायत से मुखिया पद पर अनिल पासवान, अखिलेश पासवान, वर्तमान मुखिया मूलचंद पासवान, राजेश पासवान एवं मंजेश्वर पासवान ने चुनाव लडा था। जिसमें अनिल पासवान लगभग 441 मतों से विजय हुए थे। वर्तमान मुखिया मूलचंद पासवान को पराजित किया था। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य के पद पर वर्तमान पंचायत समिति ज्योति देवी, राजाबाबु सहनी, सुरज ठाकुर, विमल सहनी, विजय राय, बालेश्वर सहनी, किरण देवी, सरस्वती देवी, मुन्नी देवी एवं कुंदन ठाकुर चुनावी मैदान में थे। जिसमें सरस्वती देवी ने वर्तमान पंचायत समिति सदस्य ज्योति देवी को 127 मतों से पराजित किया था। पराजित मुखिया मुलचंद पासवान व पंचायत समिति सदस्य में पराजित ज्योति देवी का आरोप है कि हमें काउंटिग हॉल में मतगणना के बाद जाने दिया गया। काफी देर बाद हमें जब काउंटिग हॉल में जाने की अनुमति मिली तब तक काउंटिग हो चुकी थी। इस बाबत समाहर्ता समस्तीपुर, राज्य निर्वाचन आयोग, बीडीओ मोउद्दिीननगर को एक आवेदन दिया गया है। जिसमें फिर से काउंटिग कराने की मांग की गई है। प्रत्याशियों का कहना था कि अगर अधिकारी के स्तर से न्याय नहीं मिला तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे। एक से दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद एसडीओ मो. जफर आलम के आश्वासन पर धरना- प्रदर्शन समाप्त हो गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!