Monday, October 21, 2024
BusinessNew DelhiPatna

LPG Cylinder Price;LPG सिलेंडर हुआ महंगा, दिवाली से पहले लगा तगड़ा झटका,जानें कितने बढ़े दाम?

LPG Cylinder Price;LPG Cylinder  आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है और दिवाली (Diwali) से पहले पहली तारीख को करवाचौथ त्योहार पर LPG सिलेंडर पर महंगाई का बम (LPG Price Hike) फूटा है. दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा किया है. 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

अब एक सिलेंडर की कीमत इतनी
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी.

महीने भर में इतने बढ़ गए दाम
एक ओर जहां बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी, तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर महंगाई बम फोड़ा है. पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और इजाफा किया गया है. कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!