दलसिंहसराय ;आर एल महतो कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस,स्लो साईकल रेस के रूपा कुमारी ने मारी बाजी
दलसिंहसराय। स्थानीय राम लखन महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत द्वय नेताओं के छविचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण करते हुए किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन में द्वय नेताओं के जीवनवृत्त पर चर्चा करते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि उन्नति करें तो हमें भाषा, सम्प्रदाय, जाति एवं धर्म के नाम पर विवाद नहीं कर सभी भेद भावों से मुक्त होना होगा। हम सभी को भारतीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के ये सदा प्रयत्नशील रहना चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर उमा शंकर चंदन ने कहा कि सरदार पटेल को देश लौह पुरुष के बारे में जानता है, वहीं इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता है। अखण्ड भारत, सामाजिक कार्य, और जनमानस की सेवा के लिए इनका योगदान स्मरणीय है।
यह भी पढ़े: : Success Story;BPSC मे गृहणी ज्योति ने अफसर बन कर दिखाया कमाल,इन लोगो ने भी मारी बाजी
Bpsc Success Story: दिन में जॉब,रात को पढ़ाई,SDM बने अमित कुमार दुसरो के लिए बने मिशाल
Success Story:रागिनी मिश्रा ने BPSC में 91वां रैंक हासिल कर बनी सहायक कर आयुक्त
Success Story:2 बच्चों की माँ नगमा ने पास की BPSC की परीक्षा,52 वीं रैंक ला बनी SDM
Success Story;शिक्षक के पुत्र इन्द्रदेव ने BPSC परीक्षा में 489 वां रैंक लाकर बने आरडीओ
Success story;शिवाजीनगर की प्रिंसी कुमारी BPSC पास कर बनी कार्यपालक पदाधिकारी,दिया बधाई
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रशिक्षुओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें भाषण प्रतियोगिता में राहुल कुमार प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय एवं सोनाली कुमारी तृतीय घोषित किये गए।
कविता पाठ में शीतल चौहान प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय एवं ममता कुमारी तृतीय हुए। स्लो साईकल रेस के महिला वर्ग में रूपा कुमारी प्रथम, रूपा कुमार द्वितीय, कुमारी सुरभि सौरभ तृतीय घोषित किये गए। वहीं पुरुष वर्ग में राकेश कुमार, श्रवण कुमार एवं जय प्रकाश नारायण क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय हुए। सभी सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मैडल से सम्मानित किए गए। कार्यक्रम का संचालन निर्मल कुमार चंचल ने किया। मौके पर मो. बकर जफीर, सत्यम, मो. इमामुद्दीन, योगेश कुमार, डॉ. सविता कुमारी, चंदा कुमारी, कुमारी दीपा, आकांक्षा, सर्वेश सुमन, पल्लव पारस एवं रूपक कौशल सहित अन्य उपस्थित थे।