Success Story:दलसिंहसराय शहर के कपड़ा दुकानदार के पुत्र बने RDO ऑफिसर,BPSC में मिला 319 वां रैंक
Success Story;दलसिंहसराय शहर के कपड़ा दुकानदार एंव मां गृहणी और बेटे ने आरडीओ ऑफिसर बनकर दलसिंहसराय शहर का मान बढ़ाया है. शहर के गंज रोड निवासी कपड़ा दुकानदार शंकर लाल और गृहणी सुधा देवी की के पुत्र सौरभ कुमार वर्णवाल जिन्होने बिहार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 319 वा रैंक लेकर आरडीओ पद प्राप्त किया है!
सौरभ की सफलता ने पूरे शहर के सभी लोगो को गौरवान्वित किया.सौरव के चाचा रामचंद्र वर्णवाल ने बताया कि वह रूढ़की से आईआईटी करने के उपरांत वह पहले दिल्ली फिर पटना से बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. इससे पहले दो बार उसे असफलता हाथ लगी.लेकिन हार नहीं मानते हुए सौरभ ने तीसरी बार में आरडीओ पद प्राप्त हुआ है!
यह भी पढ़े: : Success Story;BPSC मे गृहणी ज्योति ने अफसर बन कर दिखाया कमाल,इन लोगो ने भी मारी बाजी
Bpsc Success Story: दिन में जॉब,रात को पढ़ाई,SDM बने अमित कुमार दुसरो के लिए बने मिशाल
Success Story:रागिनी मिश्रा ने BPSC में 91वां रैंक हासिल कर बनी सहायक कर आयुक्त
Success Story:2 बच्चों की माँ नगमा ने पास की BPSC की परीक्षा,52 वीं रैंक ला बनी SDM
Success Story;शिक्षक के पुत्र इन्द्रदेव ने BPSC परीक्षा में 489 वां रैंक लाकर बने आरडीओ
Success story;शिवाजीनगर की प्रिंसी कुमारी BPSC पास कर बनी कार्यपालक पदाधिकारी,दिया बधाई
सौरभ का बड़ा भाई सुमित बैंक प्रबंधक की नौकरी कर रहे है.जबकि पिता दलसिंहसराय शहर के मालगोदाम रोड में ही कपड़ा की दुकान चलाते है.सौरभ की सफलता से पूरा समाज खुश है. इसे लेकर वर्णवाल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार लाला,मनीष वर्णवाल,रामाकांत प्रसाद, प्रो.अनिल गुप्ता,रुक्मणि देवी सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दिया है!