स्व.राम लखन महतो मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता कप पर रसीदपुर ने जमाया कब्जा
आर एल महतो बी एड कॉलेज के तत्वाधान में खेले जा रहे स्व. राम लखन महतो मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंची रसीदपुर की टीम ने सबौरा की टीम को रोमांचक मैच में 43-40 से हराकर इस प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया ।
आज के इस फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती के स्वर्ण पदक विजेता शशिकांत सिंह एवं स्वागतकर्ता आर एल महतो बी एड कॉलेज के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने विजेता रसीदपुर की टीम को इक्कीस हजार व उपविजेता सबौरा की टीम को पन्द्रह हजार रूपये का पुरस्कार के तौर पर प्रदान किया । इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अंपायर दीपक कुमार, आदित्य कुमार, सिंधु कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, मिथिलेश कुमार एवं सभी रेफरी को भी सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर विशाल कुमार व बेस्ट कैचर अमन कुमार रहे ।
इसके साथ ही चार दिवसीय चलने वाले मद्यनिषेध खेल महोत्सव 2021का आज समापन हो गया । जिसमे महाविद्यालय में खेले गए विभिन्न खेलों के सभी प्रतिभागियों को भी शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मौके पर अमरेंद्र कुमार सिंह, तकी अख्तर, राम सकल महतो, मनोज राम, रामाश्रय महतो, राम सागर सिंह, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ विवेक दत्त, डॉ सविता कुमारी, निधि नंदा, डॉ राम कुमार रमन, राजेश कुमार गिरि, केशव कुमार चौधरी, बकर जफीर, सत्यम, निर्मल कुमार चंचल, मो इमामुद्दीन,अस्मिता कुमारी, चंदा कुमारी, रूपम कुमारी कुमारी दीपा, मणिभूषण राय, पल्लव कुमार पारस, पवन कुमार सहित सैकड़ों लोग भी उपस्थित थे ।