Friday, October 25, 2024
dharamSamastipur

Samastipur:असत्य पर सत्य की विजय को लेकर रावण वध का किया गया आयोजन,उमड़ी जनसैलाव, देखे तस्वीर

Samastipur:समस्तीपुर जिले के कई प्रखंड में रावण दहन का आयोजन किया गया।शहर के हाऊसिंग बोर्ड में रावण दहन का आयोजन किया गया.

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

वही दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर गंज हॉस्पिटल रोड में विजयादशमी के अवसर पर रावण वध का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.

इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ रावण दहन देखने आयोजित स्थल पर पहुंची. इससे पहले कार्यक्रम स्थल से राम, रावण और वानरों सेना की जुलूस निकाली गई.जो गंज रोड, मालगोदाम रोड, गुदरी रोड, गोला पट्टी,थाना रोड होते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुची.

रावण दहन स्थल पर मानव निर्मित राम द्वारा रावण को तीर मारा गया.इसके उपरांत रावण बने पुतले में आग लगाई गई.रंग-बिरंगे अतिशबाजी होने के बाद रावण धू धू कर जलने लगा. इस दौरान रावण के पुतले को जलते देख लोग खुद के अंदर की बुराईयों को भी मिटाने का संकल्प लिया.

 

विशाल जन सैलाब को संभालने में स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी परेशान दिखीपूरे ग्राउंड के साथ-साथ सड़कें भी काफी भीड़ भाड़ देखने को मिला.घटों पूर्व से लोग रावण वध को देखने पहुंचे रहे थे.

प्रखंड क्षेत्र में दो जगहों पर ही रावण वध का आयोजन होने से उक्त आयोजन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.

शानदार मेले का दृश्य, शहवाजपुर दुर्गा पूजा समिति में भी रावण दहन का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!