समस्तीपुर न्यूज़:नेत्र पट खुलते ही खोइंछा भरने के लिए दुर्गा मंदिरों में जुटने लगी भीड़
समस्तीपुर।हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों स्थित दुर्गा मंदिरों में शनिवार की मध्य रात्रि निशा पूजा के बाद माता के नेत्र पट खुलते ही माता के सौम्य रूप की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। खास कर खोइछा भरने के लिए सभी मंदिरों में महिलाएं श्रद्धालु पहले से ही पहुंची हुई थी। नेत्र पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। वहीं, महिला श्रद्धालुओं ने खोइंछा भरने के साथ ही माता के चरण पर फूल रखकर मन्नतें के लिए आराधना की।
बताया जाता है कि प्रखंड के हसनपुर बाजार रेलवे स्टेशन रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर, मल्हीपुर रोड स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, सकरपुरा स्थित मनोकामना मंदिर, डुमरा चौक, रामपुर, शासन, हसनपुर गांव, आतापुर, काले नरपत नगर आदि गांव स्थित मंदिरों में माता की पूजा अर्चना के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ढोल नगाड़े की आवाज के बीच वेद मंत्र, दुर्गा सप्तशती पाठ सहित माता की आरती गायन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। हसनपुर बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर, पुरानी दुर्गा मंदिर, सकरपुरा स्थित मनोकामना मंदिर में माता की सौम्य प्रतिमा देखते ही बनती है।